अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा पलटी, बच्ची सहित दामाद-ससुर की मौत भीलवाड़ा।भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों लोग आपस में रिश्तेदार थे। कार में छह लोग सवार थे। घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया है। – बिजयनगर निवासी राजेन्द्र पोखरना अपने परिवार के साथ कार से आसिंद से विजयनगर लौट रहे थे। कार में दो बच्चों सहित छह लोग सवार थे। – गुलाबपुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर गागेडा के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। – वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस व एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। – गुलाबपुरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने वीरेंद्र और पुखराज को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर आठ साल की बच्ची जिनेशा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर जिनेशा ने भी दम तोड़ दिया। रिश्तेदार थे – पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले विजेंद्र पोखरना (25) पुत्र राजेंद्र पोखरना तथा पुखराज माणकचंद मांड्या रिश्तेदार थे। विजेंद्र पुखराज का दामाद था। आठ साल की बच्ची जिनेशा वीरेंद्र की बेटी थी। ये हुए घायल – हादसे में ज्योति पत्नी वीरेंद्र , लीला पत्नी पुखराज तथा जयनित (4) पुत्र वीरेंद्र घायल हो गए। – राजेंद्र व पुखराज रिश्ते में दामाद- ससुर थे। 2018-04-16 jap24news Share ! tweet