वेस्टइंडीज को झटका, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इस स्टार खिलाड़ी का खेलना संदिग्ध किंग्सटन। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही करारा झटका लगा जब उसके स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का इस सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया। ड्वेन ब्रावो उन 25 खिलाड़ियों की लिस्ट से गायब है जिन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आगामी वनडे सीरीज के मद्देनजर वीजा हासिल करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में ड्वेन ब्रावो का नाम गायब है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू होगी। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 12 अक्टूबर तक भारत पहुंचेंगे और पहले वनडे के पूर्व वहां टीम का शिविर लगेगा। पिछले महीने ऐसी खबर थी कि ब्रावो ब्रदर्स (ड्वेन और डैरेन), किरोन पोलार्ड, लेंडल सिमंस भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन यदि ड्वेन ब्रावो नहीं खेले तो यह इंडीज के लिए झटका रहेगा। 2018-10-08 jap24news Share ! tweet