शेयर बाजार में जारी है गिरावट, सेंसेक्स 210 अंक फिसला मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है। लाल निशान पर खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 210 अंक लुढ़ककर 35,930 पर और निफ्टी 74 अंक टूटकर 10,794 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 9 हरे और 41 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.71 फीसद और स्मॉलकैप 0.70 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार को दिन के 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 98 अंकों की कमजोरी के साथ 36,035 पर और निफ्टी 52 अंकों की कमजोरी के साथ 10,816 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो उनमें से सिर्फ 1 हरे निशान पर और बाकी 49 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसद की गिरावट के साथ और स्मॉलकैप 0.50 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबार में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 106.69 अंकों की गिरावट के साथ 36,134.31 पर और निफ्टी 14.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,900 के सपोर्ट लेवल के नीचे 10,869.50 बंद हुआ था। मेटल में बड़ी गिरावट अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो 9 बजकर 22 मिनट पर सभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो 0.84 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.44 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.62 फीसद, निफ्टी आईटी 0.21 फीसद, निफ्टी मेटल 1.15 फीसद, निफ्टी फार्मा 0.52 फीसद और निफ्टी रियालिटी 0.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजारों का हाल आज एशियाई बाजारों ने सुस्त शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 21946 पर, चीन का शांघाई 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 2653 पर, हैंगसेंग 1.45 फीसद की गिरावट के साथ 26866 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 2106 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 3.10 फीसद की गिरावट के साथ 25027 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 3.24 फीसद की गिरावट के साथ 2700 पर और नैस्डैक 3.80 फीसद की गिरावट के साथ 7158 पर बंद हुआ था। 2018-12-05 jap24news Share ! tweet