FIFA World Cup : सर चढ़कर बोल रहा फुटबॉल का क्रेज, अर्जेंटीना में कैदी भूख हड़ताल पर … फुटबॉल विश्व कप का जादू सबके सर चढ़कर बोल रहा है और अर्जेंटीना की एक जेल के कैदियों ने तो भूख हड़ताल कर दी है। ये कैदी चाहते है कि इस जेल की खराब हो चुकी टीवी की केबल प्रणाली को तुरंत ठीक किया जाए ताकि वे विश्व कप के मैच इस पर देख सके। ब्यूनस आर्यर्स से 1300 किमी दूर प्यूर्टो मार्डिन जेल के नौ कैदियों ने एक बयान में कहा कि केबल टेलीविजन कैदियों का अधिकार है। हमारे जेल में केबल तीन दिन से नहीं चल रहा है और हमने जब तक इसे ठीक नहीं किया जाता तब तक भूख हड़ताल पर रहने का फैसला किया है। इन नौ कैदियों ने अपने इस अधिकार को हासिल करने के लिए कानूनी मदद लेते हुए केस दायर किया है। जेल के कॉमन एरिया की केबल प्रणाली पिछले कुछ दिनों से खराब है और इसे ठीक नहीं किया जा पाया है। अर्जेंटीना में फुटबॉल का बहुत ज्यादा क्रैज हैं। अर्जेंटीना को रूस में शुरू होने जा रहे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आइसलैंड के खिलाफ शनिवार को करनी है। विश्व कप की शुरुआत गुरुवार को रूस और सऊदी अरब के बीच होने वाले मैच के साथ गुरुवार को होगी। 2018-06-13 jap24news Share ! tweet